logo

तवांग तोरग्या आज से परंभ हुए।

तवांग तोरग्या मोनपा जनजाति लोगो का एक महत्वपूर्ण उत्सव मना जाता है । ये उत्सव विष्व के दूसरी इस्थान बौद्ध मठ तवांग गंदेन नामग्याल लहट्से तवांग अरुणाचल प्रदेश के एक छोटे से जिला मे मनाया जाता है । यह तिब्बती कैलेंडर के अनुसार ग्यारहवीं महीने के 28वी दिन से आरंभ होते है और यह तीन दिन तक चलते है । ज्यादातर जनवरी के महीने मे परते है। इस दिन मठ के भिक्षू द्वारा नित्र पेश करते है ।इस उत्सव मे बाहर पड़ोसी मुल्क भूटान से काफी लोग आते है।।

0
270 views